Randeep Surjewala ने Modi पर बोला हमला, कहा Pakistan को लव लेटर लिखना बंद करें | वनइंडिया हिंदी

2019-03-23 134

Randeep Surjewala attacks PM Modi, says stop writing Love Letter to Pakistan. A day after Pakistan Prime Minister Imran Khan disclosed that he was greeted by his Indian counterpart on the occasion of Pakistan National Day, the Congress on Saturday took a swipe at Narendra Modi, saying he must stop writing “love letters” to the neighbouring country.

रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर बोला हमला, कहा पाकिस्तान को लव लेटर लिखना बंद करें | कांग्रेस ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभकामनाएं भेजे जाने से जुड़ी खबरों को लेकर शनिवार को उन पर तीखा हमला बोला और कहा कि ‘मोदी जी को यह लव लेटर लिखना बंद करना चाहिए।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमान 56 साड़ी-शॉल-पाक बर्थडे यात्रा-आईएसआई को पठानकोट बुलाने के लिए मशहूर हैं। पर अब स्वयंभू चौकीदार ने इमरान खान को लिखे पत्र को चोरी-छुपे देश को नहीं बताया व पाक प्रायोजित आतंकवाद के बारे में एक शब्द नहीं कहा।'.

#RandeepSurjewala #Congress #Modi #BJP #Pakistan #ImranKhan #Loveletter

Videos similaires